
फोटो: Whiteflash
वैज्ञानिकों ने की रंग बदलने वाले हीरे की खोज
वैज्ञानिकों ने ऐसा हीरा खोजा है जो तापमान कम होने पर अपना रंग बदलता है। ये हीरा खास इसलिए है क्योंकि ये ठंड होने या तापमान कम होने पर रंग बदलता है। ये हीरा कैलिफोर्निया के जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका की स्टेफनी पर्सांड ने खोजा है। ये हीरा माइनस 196 डिग्री सेल्सियस तापमान में रंग बदल सकता है। हालांकि अब तक इस हीरे की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।