
फोटो: Justdial
वैश्विक रिपोर्ट में भारत को "ग्लोबल फ्रीडम स्कोर" में मिले 100 में 67, पिछले साल के मुकाबले बेहद कम
अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन फ्रीडम हाउस द्वारा प्रकाशित वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में स्वतंत्रता के पैमाने के लिए जारी की गई स्कोर लिस्ट में भारत को 100 में से 67 ‘ग्लोबल फ्रीडम स्कोर’ मिले हैं। इस स्कोर के बाद भारत को ‘स्वतंत्र’ देशों की जगह ‘आंशिक रूप से स्वतंत्र’ देशों की श्रेणी में कर दिया गया है। रिपोर्ट में इसका कारण ‘मुसलमानों को प्रभावित करने वाली हिंसा व भेदभावकारी राजनीति’ और ‘मीडिया, सिविल सोसाइटी, एकेडमिक्स व प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई’ को बताया गया है।