
फोटो: The New York Times
वैश्विक संकट के बीच तुर्की ने लौटाया भारत का गेहूं
दुनिया गेहूं के संकट से जूझ रही है। इसी बीच तुर्की ने भारतीय गेंहू की खेप लौटाते हुए कहा कि इस गेहूं में रुबेला वायरस पाया गया है, जिसके बाद तुर्की के कृषि मंत्रालय ने इसे लेने से इंकार कर दिया है। तुर्की ने मई 29 को भारत से गेहूं की खेप लौटाई है। एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार 56,877 टन गेहूं से लदे जहाज को गुजरात के कांधला बंदरगाह लौटा दिया गया है।