
फोटो: जागरण
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने टेक्नोलॉजी और तकनीकी यंत्र के इस्तेमाल से दिया इलाज करने का सुझाव
उद्योग जगत की सीआईआई संगठन के मेडटेक ग्लोबल सम्मिट 2020 में भारत वासियों के स्वास्थ्य के लिए पीयूष गोयल ने तकनीकी प्रणाली का इस्तेमाल आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि भारत वासियों के स्वास्थ्य के लिए हमें तीन 'ए' अर्थात एक्सेस, अवेयरनेस अथवा अवेलेबिलिटी के साथ तकनीकी यंत्र को भी शामिल कर लेना चाहिए।