
फोटो: Variety
वेब सीरीज 'द रिंग्स ऑफ पावर' के जरिए सितंबर दो को होगा हंगामा
अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'द रिंग्स ऑफ पावर' सितंबर दो को रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है। एक्ट्रेस मार्केला कवेनघ सीरिज में एलेनोर 'नोरी' ब्रांडीफुट का किरदार निभा रही है। उन्होंने बताया कि सीरीज में कई दुनिया और गतिशील चरित्र फैंस को दिखेंगे। दर्शकों को सीरीज देखकर आकर्षक सिनेमाई अनुभव मिलेगा। फिल्म में जादू के लिए टिप्स लिए गए जिसके लिए कई घंटों का कोर्स भी किया गया है।