
फोटो: Economic Times
वेन बर्गेस बने ओला के डिज़ाइनिंग यूनिट चीफ
बेंटले, एस्टन मार्टिन, और जगुआर जैसी कई शानदार गाड़ियों को डिजाइन करने वाले और गाड़ियों की डिज़ाइनिंग में लगभग तीन दशकों का अनुभव रखने वाले वेन बर्गेस को ओला ने अपनी डिज़ाइनिंग यूनिट का चीफ नियुक्त किया है। ओला कंपनी का प्लान दुनिया में सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बनने का है, जिसके लिए अगले साल तक 1 करोड़ वाहनों का प्रोडक्शन किया जाएगा। बात दें कि, ये जगुआर एफ टाइप स्पोर्ट्स कार के मुख्य डिजाइनर भी थे।