
फोटो: AajTak
वेस्ट नाइल फीवर के मामले केरल में दिखे, ये हैं इसके लक्षण
केरल में वेस्ट नाइल फीवर के मामले देखने को मिल रहे हैं। इस फीवर से 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले वर्ष 2016 में एक बच्चे की इससे मौत हुई थी। ये बुखार मच्छरों के कारण फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसके 80% मरीजों में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखते हैं। मरीज में बुखार, सिरदर्द, थकान, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ते हैं।