
फोटो: The Indian Express
व्हाट्सप्प जल्द ला सकता है ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प
WhatsApp अपने नए रंग बदलने वाले फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिये यूज़र्स को ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प मिलेगा, जिसके जरिये ऐप के अंदर की थीम जो हरे रंग का है उसे अपने मुताबिक किसी अन्य रंग में बदल सकेंगे। इसकी जानकारी फीचर्स ट्रैकर ब्लॉग WABetaInfo ने ट्वीट कर दी। इसके अलावा व्हाट्सप्प अपने वॉयस-मैसेज की स्पीड बदलने के विकल्पों पर काम कर रहा है जिसमें 1x, 1.5x और 2x स्पीड लेवल होंगे। यह फीचर iOSयूज़र्स के लिए 2.21.60.11 वर्ज़न के साथ जारी किया जाएगा।