
फोटो: PAHO
विदेश यात्रा करने से 9 महीने पहले लेनी होगी प्रीकॉशन डोज
कोरोना वायरस रोधी टीके की प्रीकॉशन डोज अब नौ महीने पहले उन लोगों को लगवानी होगी जिन्हें विदेश यात्रा करनी है। ये कहना है नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन का। ग्रुप ने सिफारिश करते हुए कहा कि यात्री जिस देश की यात्रा करेगा अगर वहां प्रीकॉशनरी वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है तो इसका डोज यात्री को लेना होगा। ग्रुप ने टीके की खुराक को नौ महीनों से घटाकर छह महीने करने की कोई सलाह अबतक नहीं दी है।