
फ़ोटो: Getty Images
वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च 2 के दिन वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ का उद्घाटन करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ की ओर से दी गई है व इस सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। मार्च 2 से मार्च 4 तक के तीन दिवसीय सम्मेलन में डेनमार्क मुख्य सहयोगी है व सम्मेलन में देश-विदेश के प्रख्यात वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। वहीं, आधिकारिक तौर पर भारतीय दूतावासों ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए 56 देशों को आमंत्रित किया है।