
फ़ोटो: Scroll.in
वीएचपी रैली में भाजपा सांसद ने दिया था विवादित बयान, अब आयोजकों पर दर्ज हुई एफआईआर
भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने दिल्ली में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की एक रैली में हाल ही में विवादित बयान दिया है। अब रैली में मुस्लिमों के बहिष्कार की बात करने के चलते रैली आयोजकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस बात की पुष्टि शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त आर सथियासुंदरम ने की है। उन्होंने कहा कि, हमने आईपीसी की धारा 188 के विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।