
फोटो: MuslimsMatters.Org
वीगर मुसलामनों पर चीन कर रहा है जनसंहार, ब्रिटेन की रिपोर्ट में खुलासा
ब्रिटेन में प्रकाशित एक औपचारिक क़ानूनी राय (लीगल ओपिनियन) के अनुसार 'बेहद विश्वसनीय' सबूतों के आधार पर ये सामने आया है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बड़े पैमाने पर मुस्लिम अल्पसंख्यक को नष्ट करने के इरादे को दर्शाता है। वीगर मुसलमानों को टारगेट करने के लिए चीन की सरकार की इस मामले में संलिप्तता उनके खिलाफ़ संभावित जनसंहार के मामले को बल देती है। डिटेंशन सेंटर में वीगरों को नुक़सान पहुँचाने के लिए कई तरह की सज़ाएं तय की गई हैं।