
फोटो: DNA India
विनेश फोगाट की कोरोना रिपोर्ट आयी नेगेटिव, ट्वीट करके दी जानकारी
भारत देश की 24 वर्षीय महिला पहलवान, विनेश फोगाट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये दी। फिलहाल अभी वो एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन में हैं। अगस्त 29 को होने वाले ऑनलाइन 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह' से पहले ही वो कोरोना पॉजिटिव पायी गई थीं, और इसी कारण वो 'खेल रत्न' पुरूस्कार नहीं ले पायी थीं। विनेश के पर्स्नल कोच वोलेर एकोस आजकल बेल्जियम में हैं इसी वजह से विनेश ओम प्रकाश दाहिया से ट्रेनिंग ले रही थी।