
फोटो: Hindustan Times
विराट होंगे टी20 में 11 हजार रन बनाने वाले क्लब में शामिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में विराट कोहली 11 हजार रन बना सकते है। हाल ही में फॉर्म में लौटे विराट ने टी20 क्रिकेट में अबतक 353 मैचों में 40 की औसत से 10981 रन बनाए है। 11 हजार रन बनाने से वो मात्र 19 रन दूर है। उनसे अधिक रन अबतक सिर्फ तीन क्रिकेटरों द्वारा बनाए गए है।, जिसमें क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और शोएब मलिक का नाम शामिल है।