
फोटो: Asianet Newsable
विराट कोहली आईपीएल 2020 में कप्तान रहेंगे या नहीं, चेयरमैन से किये गए कुछ सवाल
यूएई आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए RCB (रॉयल चैलेंजर बैंगलोर) की टीम दुबई पहुँच चुकी है। यह टीम काफी चर्चा में रही है, पिछले 12 साल का बुरा प्रदर्शन देखते हुए फ्रेंचाइजी के चेयरमैन संजीव चुरीवाला से पूछा गया तो उन्होंने कहा की, "विराट कोहली टीम के कप्तान हैं और उनसे सभी बहुत प्यार करते हैं। खेल का क्या है कभी हम हारते हैं और कभी जीत जाते हैं। हमें गर्व है की विराट कोहली हमसे जुड़े हुए हैं।"