
फोटो: Stuff Unknown
विराट कोहली के कोच रहे सुरेश बत्रा का निधन
विराट कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट किया और बताया की सुरेश बत्रा सुबह की पूजा करने बाद गिर पड़े जिसके बाद उनका निधन हो गया। इस खबर पर कोहली के कोच रहे राजकुमार शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया। वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में राजकुमार शर्मा विराट के कोच रहे इसी अकादमी में सुरेश बत्रा सहायक कोच थे।