
फोटो: The Financial Express
विशेषज्ञ जता रहे हैं बाजार के तेजी से ऊपर जाने की उम्मीद
इस हफ्ते निफ्टी 14,860 पर आकर बंद हुआ था, जो 15000 के मनावैज्ञानिक बैरियर के काफी करीब है। वहीं पुट राइटिंग 14,800 के स्तर पर देखने को मिली, जिसका मतलब है कि निफ्टी 14900 के ऊपर खुलेगा और 15000 के ऊपर तक जाएगा। इसके साथ ही आरआईएल, एसबीआई, एक्सिस, इंफोसिस और टीसीएस जैसे शेयर निफ्टी को अपनी दिशा बनाने में मदद कर सकते हैं। सीमेंट कंपनी जैसे एसीसी, अंबुजा में भी बढ़त की संभावना है।