
फ़ोटो: Getty images
विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन आज, खेला जाएगा भारत व इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच
गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती के किनारे बना विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम "मोटेरा" का फरवरी 24 के दिन उद्घाटन होने जा रहा है। स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वहीं, उद्घाटन के दिन ही मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैड व भारत के बीच टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। 63 एकड़ में फैले विश्व के इस सबसे बड़े स्टेडियम में पहले 53000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी जो बढ़कर अब 1 लाख 10 हजार हो गई है।