
फोटो: Advertising specialty Institute
विश्व की 90% सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा सिर्फ 100 कंपनियां कर रहीं पैदा
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्टॉकहोम एनवायरनमेंट इंस्टीट्यूट और मिंडेरू फाउंडेशन की जॉइंट रिसर्च में सामने आया कि दुनिया भर के सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे का 90% विश्व की सिर्फ 100 कंपनियां पैदा कर रही हैं। इसमें से सिर्फ 20 कंपनियां 55% कचरा पैदा कर रही है और इन कंपनियों को 60% वित्तीय मदद 20 बैंकों या संस्थानों से मिल रही है। इसमें अमेरिका की कंपनी डाउ केमिकल्स और चीन की पेट्रो कंपनी सिनोपेक के नाम भी शामिल है।