
फोटो: The Economic Times
वित्त मंत्रालय ने वर्ष की पहली तिमाही में जताई गिरावट की आशंका
देश में कोरोना की दूसरी लहर से आर्थिक विकास पर प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा है। वित्त मंत्रालय ने मई 7 को एक रिपोर्ट जारी करके बताया कि वित्त वर्ष की पहली तीमाही (अप्रैल-जून) में गिरावट होने की आशंका है। कृषि मंत्रालय और ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों से समर्थन की उम्मीद लगाई जा रही है। आर्थिक कार्य विभाग की ओर से मासिक रिपोर्ट में बताया गया कि प्रतिदिन कोरोना मामले और मौत का आंकड़ा बढ़ने से रिकवरी में बाधा हो रही है।