
फोटो: Indian Express
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा दिखाएंगे दम, जुलाई 22 को होगा मुकाबला
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत महज एक ही मेडल जीत पाया है। अमेरिका के ओरेगॉन में आयोजित इस स्पर्धा में नीरज चोपड़ा एक बार फिर अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। नीरज से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस बार 90 मीटर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हालांकि उन्हें मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से चुनौती मिलेगी। बता दें नीरज चोपड़ा के लिए यह दूसरा मौका है, जब वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में भाग ले रहे हैं।