
फोटो: Shutterstock
'वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे': अपने ब्लड प्रेशर को नापें, काबू करें और दीर्घायु बनें
'वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे' हर साल मई 17 को मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस मई 14, 2005 को मनाया गया था, जिसकी शुरुआत वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग ने की थी। उसके बाद 2006 से यह दिवस मई 17 को मनाया जाने लगा। लोगों को हाइपरटेंशन के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। हाइपरटेंशन या हाई-ब्लडप्रेशर से दुनिया की लगभग 30 फीसद आबादी प्रभावित है, इनसे जूझने वाले ज्यादातर मरीज़ो को इस बात का पता ही नहीं होता कि वो इससे पीड़ित हैं। एक सामान्य व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 120/ 80 होता है और यदि वो 140/90 या उससे ऊपर हो तो ऐसी स्थिति को ही उच्च रक्तचाप कहते हैं। हाइपरटेंशन के मरीज़ों को हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। 2013 से लेकर 2018 तक वर्ल्ड हाइपरटेंशन दिवस का थीम 'अपनी संख्या को जानें' था। वहीं 2021 के लिए इसकी थीम 'अपने ब्लड प्रेशर को नापें, उसे काबू करें, दीर्घायु बनें' है। इसका प्रमुख उद्देश्य जागरुकता बढ़ाना और ब्लड प्रेशर माप के तरीकों को बढ़ावा देना है।