
फोटो: Helmi
वर्ल्ड थैलेसीमिया डे 2021: शरीर में खून को कम करता है ये वंशानुगत रोग
वर्ल्ड थैलेसीमिया डे हर साल मई 8 को मनाया जाता है। थैलेसीमिया एक तरह की ब्लड डिसऑर्डर के साथ एक जेनेटिक बीमारी होती है, जो माता और पिता के क्रोमोजोम खराब हो जाने पर बच्चे को जन्म से ही हो जाती है। इस रोग में बच्चे के अंदर रेड ब्लड सेल्स जल्दी ब्रेक हो जाते हैं और शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है। मेजर थैलेसीमिया की स्थिति में बच्चे को हर महीने खून चढ़वाने की जरूरत पड़ती है।