
फोटोः Janta Se Rishta
वर्ष 1947 में दुर्घटनाग्रस्त यूएफओ के मलबे में मिला मरा हुआ एलियन
ब्रिटिश अखबार डेली स्टार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1947 में आइंस्टीन मृत एलियंस की डेड बॉडी देखने अमेरिका गए थे। मैक्सिको में एक दुर्घटनाग्रस्त यूएफओ का मलबा मिला था। जिसकी जांच करने के लिए आइंस्टीन और उनके तत्कालीन असिस्टेंट डॉक्टर शर्ली राइट को वहां भेजा गया था। एक ऑडियो टेप में शर्ली के साथ हुए इंटरव्यू की बातें रिकॉर्ड की गई थी, जिसमें बताया गया कि वहां क्षतिग्रस्त यूएफओ में एक शरीर मौजूद था।