
फ़ोटो: Getty Images
वर्ष 2021 में 14 नए मिशन लांच करेगा इसरो, पहला मानवरहित मिशन भी है शामिल
वर्ष 2021 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अंतरिक्ष के 14 नए मिशन लॉन्च करेगा जिसमें स्पेस एजेंसी का पहला मानवरहित मिशन भी शामिल है। इस बात की जानकारी इसरो के चेयरमैन के सीवन ने फरवरी 28 के दिन ब्राजील के अमेजोनिया-1 समेत 19 सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग के बाद वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए दी। सीवन ने कहा है कि हम करीब 14 मिशन इस साल लॉन्च करेंगे जिनमें से सात लॉन्च व्हीकल मिशन एवं छह सैटेलाइट मिशन होंगे। इसके साथ ही साल के अंत में इसरो पहला मानवरहित मिशन भी भेजेगा।