
फ़ोटो: SunWarrior
व्यायाम से शरीर में बनते हैं नए रक्त अणु, वजन घटाने में होते हैं सहायक
अमेरिका के बायलर कालेज आफ मेडिसिन, स्टैनफोर्ड स्कूल आफ मेडिसिन व संबद्ध संस्थानों के विज्ञानियों ने एक शोध में रक्त अणु का पता लगाने का दावा किया है। इन रक्त अणुओं का निर्माण व्यायाम के दौरान होता है। शोधकर्ताओं ने चूहे को ट्रेडमिल पर दौड़ाने के बाद उसके ब्लड प्लाज्मा कंपाउंड का विस्तृत विश्लेषण किया जिसमें चूहे में सबसे ज्यादा माडिफायड अमीनो एसिड पैदा हुआ। जो वजन घटाने में सहायक है।