
फ़ोटो: India Today
Vi के सिम चाहने वालों के लिए खुशखबरी, घर बैठे फ्री में पा सकते हैं VI का सिम
वोडाफोन-आइडिया अब अपने यूजर्स को फ्री डोरस्टेप डिलीवरी दे रहा है। ख़ास बात ये है कि आपको सिर्फ सिम कार्ड में अपने प्लान के लिए पेमेंट करनी पड़ेगी, ना तो सिम कार्ड और ना ही इसकी होम डिलीवरी के लिए एक भी रुपये खर्च करने पड़ेंगे। Vi ग्राहक अपने लकी नंबर, जन्म तिथि या किसी अन्य तिथि के आधार पर एक विशेष नंबर का चयन कर सकते हैं।