
फोटो: The News Minute
Vikrant Rona: जल्द रिलीज होगा जैकलीन फर्नांडीज़ का पहला गाना रा रा रक्कम्मा
किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोणा' से जैकलीन फर्नांडिस का पहला गाना 'रा रा रक्कम्मा' जल्द ही रिलीज किया जायेगा। हाल ही में 3डी मिस्ट्री थ्रिलर, 'विक्रांत रोणा' का टीज़र जारी किया गया था। इस गाने में खूबसूरत जैकलिन फर्नांडिस गडंग रक्कम्मा - द क्वीन ऑफ़ गुड टाइम्स के रूप में नज़र आएँगी। इस गाने में सुनिधि चौहान और नकाश अजीज ने अपनों आवाज दी है। इस गाने को अलग-अलग तारीखों में 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।