
फ़ोटो: How to geek
Whatsapp के प्रीमियम सर्विस में एक साथ 10 डिवाइस जोड़ने का मिलेगा विकल्प
WhatsApp पिछले की कई महीनों से ऐप के बीटा वर्जन पर प्रीमियम वर्जन के मल्टी डिवाइस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। वैसे तो आप वॉट्सएप के नॉर्मल वर्जन को भी अब 4 डिवाइस में चला सकते हैं, लेकिन प्रीमियम सर्विस में आपको 10 अतिरिक्त डिवाइस जोड़ने का ऑप्शन मिल सकता है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन अटकलें हैं कि यह अगले 2 से 3 महीने में रिलीज हो सकता है।