
फोटो: The Indian Express
Whatsapp लेकर आने वाला है 'Read लेटर' फीचर
सोशल मीडिया मेसेजिंग एप व्हाट्सएप बहुत समय से वेकेशन मोड में 'read later' फीचर में काम कर रहा है। यह रीड लेटर फीचर archive फीचर को बदलकर चैट पर कंट्रोल कर सकेगा। रीड लेटर फीचर की सेटिंग्स में, एक एडिट बटन दिया जाएगा। इस रीड लेटर फीचर की मदद से, अगर किसी चैट का चुनाव रीड लेटर के लिए कर रखा है तो नया संदेश आने पर दूसरी चैट्स में पॉप-अप हो जाएगा।