
फोटो: The Economic Times
WHO ने बताई कोरोना संक्रमण से लड़ने की दो नई दवाईयां
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए दो नई दवाओं की सिफारिश की है। संगठन के अनुसार गठिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली बेरिसिटिनिब उपयोगी है। ये मरीजों को वेंटिलेटर पर जाने से बचाने में सक्षम है। इसे मरीज को स्टेरॉयड के साथ दिया जा सकता है। बेरिसिटिनिब के अलावा मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवा सोटरोविमैब कारगर है। ये दवा उन मरीजों को देने की सलाह दी गई है जो हाई रिस्क में आते है।