
फोटो: Financial Express
WHO ने की मंकीपॉक्स के संदिग्ध या उसके मरीजों को सेक्स संबंध ना बनाने की अपील
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स के संदिग्ध या उसके मरीजों को अपने पार्टनर के साथ अधिक यौन संबंध ना (Sex) ना बनाने की अपील की है। अब तक 68 देशों में 16 हजार से अधिक मंकीपॉक्स मामले सामने आ चुके हैं । WHO ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से अधिकांश मामले उन पुरुषों में देखे गए जो पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाते हैं, ख़ास तौर पर वो पुरुष जो कई पुरुषो के साथ सेक्स संबंध बनाते हैं।