
फोटो: The Economic Times
Xiaomi बंद करने वाला है अपना MI सब-ब्रांड
Xiaomi जल्द ही अपने MI सब ब्रांड को बंद करने की तैयारी में है। XIAOMI के भारत में भी कई सब-ब्रांड्स हैं, जैसे- Redmi, Poco, Mi और खुद Xiaomi नाम से भी वह कई प्रोडक्ट बाजार में लाती रहती है। Xiaomi ने Mi सब-ब्रांड के तहत 10 साल पहले अपना पहला फोन लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi अपने Mi के प्रोडक्ट्स को भी Xiaomi के टैग के साथ ही बाजार में लाएगी।