
फोटो: Xiaomi Planet
Xiaomi का नया एयर कंडीशनर लॉन्च, कई विशेषताओं से है युक्त
Xiaomi का नया MIJIA फ्रेश एयर कंडीशनर वर्टिकल 3 HP लेटेस्ट एयर कंडीशनर लॉन्च हुआ है, जिसका रिटेल प्राइस 87 हजार रुपये है। एनर्जी एफिशिएंट होने के साथ वर्टिकल स्टैंडिंग डिजाइन में ये एसी HEPA फिल्टर और कंप्रेशर के साथ आता है। वॉयस कंट्रोल फीचर के इस एसी के कंप्रेशर की क्षमता 215 मीटर क्यूब प्रति घंटे की है। इसमें जोन्ड एयर सप्लाई, हाई टेंप्रेचर ड्राइंग और सेल्फ क्लिनिंग जैसे फीचर है।