
फोटो: NDTV Gadgets 360
Xiaomi ने लॉन्च किया क्वाड कर्व्ड वॉटरफॉल डिस्प्ले वाला नया स्मार्टफोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना एक नया कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें क्वाड कर्व्ड वॉटरफॉल डिस्प्ले (Quad-Curved Waterfall Display) एड किया गया है। कंपनी ने कहा है कि ''चारों किनारों पर डिस्प्ले होने का साफ मतलब है कि यह एक पोर्ट-फ्री डिवाइस है।'' कंपनी ने बताया है कि यह फ़ोन ख़ास तरह से डिज़ाइन किया गया है, जो वायरलेस चार्जिंग के साथ शाओमी की नई Mi Air Charge technology भी सपोर्ट करता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस नई तकनीक का इस्तेमाल किसी कमर्शियल फ़ोन में नहीं किया है।