
फोटो: The Indian Express
यामी गौतम को 'राधे मां' कहने पर कंगना ने विक्रांत मैसी को लगाई फटकार
कंगना रनौत ने जून 6 को मिर्जापुर के अभिनेता विक्रांत मैसी को "कॉकरोच" कहकर सम्बोधित किया। दरअसल मैसी ने यामी के वेडिंग लुक की तुलना राधे मां से करते हुए उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, "राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र", जिस पर कंगना ने जवाब दिया, "कहां से निकला ये कॉकरोच... लाओ मेरी चप्पल"। इसके अलावा कंगना ने यामी के लुक की भी तारीफ की। बता दें कंगना और यामी दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं।