
फोटो: Menxp
यजुवेंद्र चहल क्रिकेट को फुटबॉल और टेनिस की तरह ‘शॉर्ट्स’ पहन कर खेलने के पक्ष में नहीं
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल क्रिकेट को फुटबॉल और टेनिस की तरह ‘शॉर्ट्स’ पहन कर खेलने के पक्ष में नहीं हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे में जीत के बाद जब चहल से पूछा गया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए क्या क्रिकेट को भी ट्राउजर (पतलून) की जगह ‘हाफ पैंट’ पहन कर खेला जाना चाहिए तो उन्होंने इस विचार को खारिज कर दिया।