
फ़ोटो: 91Wheels
Yamaha भारतीय बाजार में जल्द लांच करेगी सिग्नस डीलक्स स्कूटर
यामाहा ने चीन के मार्केट में नए सिग्नस डीलक्स एडिशन स्कूटर को पेश कर दिया है। स्कूटर का लेटेस्ट वर्जन कंपनी के स्टैंडर्ड सिग्ना जीटी 125 का कुछ अलग और बदला हुआ रूप है। यामाहा ने इसे ताजा लुक देने के लिए बाहरी हिस्से में बड़े बदलाव दिए हैं। कंपनी इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी। यामाहा ने नए स्कूटर को 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 8 हॉर्सपावर और 9.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।