
फोटोः Navbharat Times
यमन में सऊदी अरब के अगुवाई वाली सेना और हूती विद्रहियों के बीच मुठभेड़ जारी
यमन के मारिब में सऊदी अरब के अगुआई वाले सेना और हूती विद्रहियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार सेना ने बताया है कि हवाई हमलों में 10 सैन्य वाहनों को पिछले 24 घंटे में खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही 165 विद्रोहियों को मार गिराया है। हूती विद्रोहियों ने अब तक अब्दिया सहित मारिब के कई फ्रंट पर अपना कब्जा जमा लिया है।