
फोटो: Twitter
योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 25 को लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। योगी के अलावा केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में 52 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है, जिसकी लिस्ट फाइनल की जा चुकी है।