
फोटो: The Technical Points.In
यरवदा रिजनल मेंटल हॉस्पिटल द्वारा स्वस्थ हुई महिलाओं को मिल रहा है ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण
यरवदा के रिजनल मेंटल हॉस्पिटल में मानसिक बीमारी से स्वस्थ हुई महिलाओं को ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग दी जा रही है, इसमें आईब्रो थ्रेडिंग से लेकर बालों को ट्रिमिंग करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अस्पताल की उप अधीक्षक डॉ. गीता कुलकर्णी ने बताया कि ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग ले रही महिलाएं पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और इस कोर्स को एंजॉय कर रही हैं। इस कार्य को यशस्वी सामाजिक संस्था और एनजीओ की मुख्य सारिका मोरे के सहयोग से किया जा रहा है।