
फोटो: Amar Ujala
यश बैंक धनशोधन मामला: सुप्रीम कोर्ट ने वधावन बंधुओं की जमानत पर लगायी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के यश बैंक धनशोधन मामले में डीएचएफएल के पूर्व प्रवर्तकों कपिल वधावन और धीरज वधावन की जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय(ED) के द्वारा चार्जशीट दाखिल करने में देर करने के आधार पर जामनत दी थी ,जस्टिस संजय किशन कौल ,अजय रस्तोगी और अनिरुद्ध बोस की बेंच ने ED को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने अगस्त 20 को वधावन बंधुओं को जमानत दी थी।