
फोटो: CNN
यूएई से लौटे शख्स की हुई केरल में मौत, मंकीपॉक्स का निकला मरीज
केरल में जुलाई 30 को एक 22 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जो कि भारत पहुंचने से पूर्व यूएई में मंकीपॉक्स संक्रमित पाया गया था। अबतक ये साफ नहीं हुआ है कि युवक की मौत मंकीपॉक्स वायरस के कारण ही हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि युवक जुलाई 20 को यूएई में संक्रमित पाया गया था, जबकि वो भारत जुलाई 21 को पहुंचा। वो अस्पताल में जुलाई 27 को भर्ती हुआ था।