
फोटो: NDTV
यूक्रेन में मेडिकल फाइनल ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा मिलेगी MBBS की डिग्री
यूक्रेन में मेडिकल पढ़ने वाले छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। यूक्रेन सरकार ने लाइसेंसिंग परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है, जिसके बाद छात्रों को बिना परीक्षा के एमबीबीएस की डिग्री मिलेगी। यूक्रेन से मेडिकल करने वाले छात्रों को KROK-1 और KROK-2 एग्जाम पास करना होता है। KROK-2 एग्जाम पास करने पर फाइनल ईयर की डिग्री मिलती है, जिसे इस वर्ष रद्द कर दिया है। KROK-1 को भी अगले वर्ष तक के लिए रद्द किया है।