
फ़ोटो: Getty images
यूनिवर्सिटी प्रोग्राम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का छलका दर्द, पार्टी के दूसरे नेताओं को लेकर कही ये बात
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मार्च 2 के दिन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक वर्चुअल प्रोग्राम में शामिल हुए जहां पार्टी को लेकर उनका दर्द छलक गया। पार्टी से खफा चल रहे अन्य नेताओं की बात करते हुए राहुल ने खुद को लोकतांत्रिक मूल्यों वाला बताया। उन्होंने कहा- "मैं पार्टी में लोकतंत्र बढ़ाने की बात सालों से कर रहा हूं और इसके लिए मेरी ही पार्टी के लोगों ने मेरी आलोचना की थी। अब पार्टी के लोगों में अंदरूनी लोकतंत्र लाना जरूरी है।"