
फोटो: One India
यूपी के कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर दर्ज हुआ पुलिस से मारपीट का मामला
कन्नौज पुलिस ने जून तीन को भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के नौ समर्थकों और अन्य 42 अज्ञात लोगों के खिलाफ मंडी पुलिस चौकी पर हमला करने, पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और पुलिस चौकी को आग लगाने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। इस घटना में तीन सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल घायल हो गये। कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष अजय अवस्थी ने बताया कि घायल उप निरीक्षक हाकिम सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।