
फोटो: English.newstrack.com
यूपी में फिर से बजेगा बीजेपी का डंका, पंजाब सहित पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार: सर्वे
सी वोटर सर्वे की मानें तो यूपी में बीजेपी को 213 - 221 विधानसभा सीटें मिल सकती है। पंजाब में आप पार्टी को 45-53 सीटें मिल सकती है। उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर संभव है। यहां बीजेपी 36-40 सीटें, वहीं कांग्रेस को 30-34 सीटें मिल सकती है। गोवा में बीजेपी को 19-23 सीटें मिलने का अनुमान है। मणिपुर में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगी।