
फोटो: Karnataka Tourism
यूपी सरकार शुरू करेगी पर्यटकों के लिए चलाएगी एयर टैक्सी सर्विस
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस की शुरुआत करने वाली है। इसकी शुरुआत आगरा से मथुरा के बीच की जाएगी। इसके लिए मई 31 को लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में प्री बिड का आयोजन किया जाएगा। बिड में शामिल होने के बाद RFQs जून 23 तक जमा किए जा सकेंगे। योजना के लिए तैयार किए जाने वाले हैलीपैड को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा।