
फोटो: India Today
यूपी विधानसभा चुनाव में नहीं होगा कांग्रेस और रालोद का गठबंधन
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं। बीते दिनों रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से लखनऊ एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों दलों के साथ आने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। हालांकि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और सपा के गठबंधन के लिए बातचीत जारी है।