
फोटो: DNA India
यूपी विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन करेंगे असदुद्दीन ओवैसी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में असदुद्दीन ओवैसी ने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। इस विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के अलावा अन्य किसी के साथ गठबंधन की अटकलों को भी खारिज कर दिया।